मुख्य बिंदु
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने प्रदेश के सभी छोटे बड़े बिजली बकाएदारों को बड़ी देते हुए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का ऐलान कर दिया है और यह योजना 21 अक्तूबर से 30 नवंबर तक लागू रहेगी। इस योजना में 2 किलोवॉट तक के घरेलू और कमर्शियल उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी वहीं, 2 से 5 किलोवॉट तक के घरेलू और कमर्शियल उपभोक्ताओं का भी 50 प्रतिशत सरचार्ज माफ दिया जाएगा।
इसके साथ ही निजी नलकूप वाले सभी उपभोक्ताओं को भी सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। 2 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को 6 किस्तों में बकाया जमा करने की सुविधा मिलेगी। एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ उन उपभोक्ताओं को भी मिलेगा जिनका बकाए बिल की वजह से कनेक्शन काट दिया गया है।
1 करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा ओटीएस का फायदा
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन एम देवराज ने अपने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ हर पात्र उपभोक्ता को प्राथमिकता के साथ दिया जाए और योजना की सफलता के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाए।
एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ लेने वाले उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन के दौरान ही बिल को संशोधित करवाकर तुरंत भुगतान कर सकते हैं। एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं है। ओटीएस योजना का लाभ प्रदेश के 1 करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिनमें 13 लाख किसान, 80 लाख घरेलू उपभोक्ता और 30 लाख कमर्शियल उपभोक्ता शामिल हैं।