उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही हैं और वोटिंग होने में मात्र 1 महीना का ही समय बचा है। साथ ही कोरोना संक्रमण भी अपनी रफ्तार तेजी से पकड़ रहा है जिसकी वजह से संक्रमण फैलने का खतरा अधिक मंडरा रहा है। ऐसे में चुनाव ड्यूटी करने वाले अधिकारीयों और कर्मचारीयों की सुरक्षा के तमाम उपाय किये जा रहे हैं।
We are gearing up to make elections safe for you. So mask up and come out to vote! #CovidSafeElections #AssemblyElections2022 #ECI pic.twitter.com/MffThNwtO8
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) January 18, 2022
पोलिंग बूथ पर मास्क और ग्लव्स को अनिवार्य कर दिया गया है इसके बाद ही वोटर ईवीएम का बटन दबा सकेंगे। वहीं चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी भी ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड पहनकर ही चुनाव ड्यूटी करेंगे। कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए ग्लास शील्ड के पीछे बैठाने की तैयारी चल रही है और पीपीई किट की भी व्यवस्था हो रही है, ताकि लोगों और कर्मचारियों को कोरोना के खतरे से सुरक्षित रखा जा सके।
फेस शील्ड लगाकर बैठेंगे कर्मचारी, मास्क और ग्लव्स पहनकर वोट डालेंगे वोटर
लखनऊ में यूपी विधानसभा चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए निर्वाचन अधिकारी तमाम तैयारियों में दिन रात लगे हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी तमाम तैयारियां की जा रही हैं। जिला सहायक अधिकारी अभय किशोर के अनुसार पोलिंग बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट को सैनिटाइज करने के बाद ही लगाया जाएगा।
पोलिंग बूथ केंद्र को भी वोटिंग से एक दिन पहले सैनिटाइज करके बंद कर दिया जाएगा। इसके साथ ही वोटिंग से पहले भी सैनिटाइज करवाया जाएगा। हर पोलिंग बूथ पर वोटर के हाथ सैनिटाइज करवाने के बाद पॉलिथीन ग्लव्स दिया जाएगा, जिसे पहनने के बाद ही ईवीएम का बटन दबा सकेंगे। इस्तेमाल किए गए ग्लव्स एकत्र करने के लिए पैक्ड डस्टबिन की भी सुविधा होगी। पोलिंग बूथ के अंदर किसी को भी बिना मास्क के नहीं जाने दिया जाएगा। हर बूथ पर सैनिटाइज और फेस मास्क की व्यवस्था रहेगी। जिला निर्वाचन कार्यालय ने जेम पोर्टल से आवश्यक वस्तुओं को खरीद की कवायद शुरू कर दी है।
बूस्टर डोज वाले करेंगे ड्यूटी
चुनाव में ड्यूटी करने वालों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगवाना जरूरी होगा। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक लखनऊ पीएन सिंह ने चुनाव ड्यूटी में लगाए जाने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए डीएम अभिषेक प्रकाश को पत्र भेजा है। इसके साथ ही अन्य विभागों के कर्मचारियों की सूचि भी बनवाई जा रही है।