रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हैदराबाद से गोरखपुर के बीच एक जोड़ी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 02575 हैदराबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी 19 नवंबर को हैदराबाद से और 02576 गोरखपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी 21 नवंबर से चलाई जा रही है।
ट्रेन में लगाए गए हैं 22 कोच
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के दो, साधारण सेकंड क्लास के दो, स्लीपर क्लास के आठ, वातानुकूलित थर्ड क्लास के आठ, वातानुकूलित सेकंड क्लास का एक और पार्सलयान के एक कोच सहित कुल 22 कोच लागए गए हैं।
रेलवे प्रशासन ने रेलवे से माल ढुलाई करवाने वाले व्यापारियों की सुविधा के लिए देवरिया सदर और छपरा स्टेशनों पर पार्सल लोडिंग-अनलोडिंग के लिए 25 नवंबर से कई ट्रेनों का ठहराव करने का फैसला लिया है। देवरिया सदर और छपरा स्टेशनों पर दो मिनट से पांच मिनट और पांच मिनट से दस मिनट तक बढ़ाया जाएगा।