मुख्य बिंदु
लखनऊ समेत पूरा उत्तर प्रदेश घने कोहरे और ठंड की चपेट में हैं। लगातार गिरते पारे, बढ़ते कोहरे और बर्फीली हवाओं से प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है। लखनऊ बीते दो दिन से कोहरे की चादर में लिपटा है और बीते रविवार को भी दिनभर घना कोहरा छाया रहा। दोपहर 1 बजे के बाद कोहरा काफी हद तक कम हुआ, लेकिन धुप नहीं निकली। वहीं, इससे पहले शनिवार रात न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस साल जनवरी में अब तक का सबसे कम तापमान रहा। इस बीच दिन का पारा भी सामान्य से 6.3 डिग्री कम और 15.3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।
Cold Day to Severe Cold Day Conditions in some/isolated pockets very likely over Punjab, Haryana, Chandigarh & Delhi, West Uttar Pradesh, Madhya Pradesh and Rajasthan during next 2 days and over East Uttar Pradesh during next 3 days. — India Meteorological Department (@Indiametdept) January 16, 2022
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बुधवार तक लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में इसी तरह कोहरा छाया रहेगा। केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि गुरुवार से कोहरे में कमी आएगी और घने कोहरे की जगह मध्यम कोहरा पड़ेगा। वहीं, सक्रीय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण 19 से 23 जनवरी तक यूपी का मौसम बदला रहेगा। 23 जनवरी को लखनऊ और आसपास के इलाकों में बदली और बारिश की संभावना है।
उत्तर भारत में आने वाले चार दिन सताएगा घना कोहरा
Thereafter, under the influence of another Western Disturbance, scattered to fairly widespread rainfall/snowfall likely over Western Himalayan Region and isolated to scattered rainfall over adjoining plains of northwest India during 21st to 23rd January, 2022.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 16, 2022
उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले चार दिन कड़ाके की ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली समेत उत्तर भारत में अगले चार दिनों तक घना कोहरा और शीतलहर रहेगी। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से पश्चिमी हिमालय के इलाकों में 18 जनवरी से स्थिति बिगड़ेगी। इसके बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी से पूर्वोत्तर भारत को प्रभावित करेगा। वहीं, दिल्ली, पश्चिमी यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।