यूपी में प्रदेश के उद्यमियों, ट्रेडर्स और सभी प्रकार के कारोबारियों के लिए खुलने जा रहा है एक वर्चुअल मॉल। इस वर्चुअल मॉल के माध्यम से ऑनलाइन कारोबारी गतिविधियां शुरू करने की तैयारी है। इस मॉल की शुरुआत जुलाई से होगी। मॉल में करीब 1000 दुकानें एक बार में नजर आएंगी, और यह एक ऐसा प्लेटफार्म होगा जहां पर कोई भी ख़रीदार और विक्रेता अपनी सुविधा अनुसार कहीं से भी किसी भी समय कारोबारी से लेन देन कर सकेंगे।
इस एग्ज़िबिशन (Exhibition) मॉल से देश-विदेश के कारोबारी घर बैठे आर्डर देकर अपने उत्पादों को खरीद-बिक्री कर सकेंगे। सुक्ष्म, लघु उद्यम विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. नवनीत सहगल का कहना है इसमें फिक्की की मदद ली जा रही है। वर्चुअल मॉल का खाका ‘सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग’ (Department of Micro, Small & Medium Enterprises) ने चार माह पहले खींचा था। इसका सबसे अधिक लाभ ओडीओपी, एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग के साथ ही राज्य के अन्य उत्पादों के निर्माता, विक्रेता और निर्यातकों को होगा।
जानें वर्चुअल मॉल की खासियत