उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण को देखते हुए राज्य सरकार ने नाईट कर्फ्यू को अब पूरी तरह से खत्म कर दिया है। अभी तक नाईट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहता था। सरकार ने कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन्स को सख्ती से पालना करने, मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी और सैनिटाइजर के प्रयोग की शर्त के साथ नाईट कर्फ्यू को खत्म किया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने निर्देश दिया है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए कोविड से जुड़ी सभी गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करवाया जाए, साथ ही गाइडलाइन की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित हो।
अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा समस्त मण्डलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज, पुलिस आयुक्त, लखनऊ/गौतमबुद्धनगर/कानपुर/वाराणसी व सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू (रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक) समाप्त किये जाने का आदेश आज जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें कि रक्षाबंधन से उत्तर प्रदेश पूरी तरह से अनलॉक कर दिया गया था लेकिन प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी था। इसके बाद 11 अगस्त को सरकार ने शनिवार का वीकेंड लॉकडाउन भी खत्म कर दिया था और समोवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक गतिविधियों को संचालित करने की अनुमति दी थी।
उत्तर प्रदेश के 42 जिले कोविड फ्री
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है और प्रदेश के 42 जिले कोविड से पूरी तरह मुक्त हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 118 है। हालांकि कोरोना के मामले कम होने के बावजूद उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग में ज्यादा कमी नहीं हुई है, सोमवार को पूरे राज्य में 1.27 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं। राज्य में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन टीकाकरण भी तेज गति से आगे बढ़ रहा है, रविवार तक उत्तर प्रदेश में 12 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का टीका लग चुका था। देशभर में सबसे ज्यादा वैक्सीन के टीके उत्तर प्रदेश में ही लगाए गए हैं।