मुख्य बिंदु
लखनऊ में चलने वाली एसी इलेक्ट्रिक बसों को ग्रामीण इलाकों से जोड़ा जाएगा। इसके लिए नगरीय परिवहन विभाग ने रुट तैयार कर लिया है। इन रूटों पर चलने वाली बसों को 1102 नंबर अलॉट किया गया है और इन बसों का ट्रायल रन जारी है। यह सभी बसें तकरीबन 28 बस स्टॉपेज से गुजरेगी और करीब 30.2 किमी. की दूरी तय करेंगी। इन ई बसों का ट्रायल घंटाघर चौक से शुरू होकर वाया बालागंज अंधे की चौकी, कसमंडी कला होते हुए माल थाना तक होगा। नई इलेक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक चलेंगी। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस ने बताया की यही वजह है कि ई-बसों को शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी चलाने का निर्णय लिया गया है। रूट तय हो चुकें हैं, उम्मीद है कि 25 अक्टूबर से ई-बसों का नियमित रूप से संचालन शुरु हो जाएगा।
इन रूटों पर दौड़ेंगी एसी इलेक्ट्रिक बसें
ई-बसों की दुबग्गा बस स्टेशन से शुरुआत होगी। इसके बाद ई-बसें घंटाघर चौक, घंटाघर चौक, कोनेश्वर चौराहा, तहसीनगंज, ठाकुरगंज, बालागंज चौराहा, इरा अस्पताल, दुबग्गा पेट्रोल पंप, दुबग्गा फल एवं सब्जी मंडी, सीतापुर बाई पास, दुबग्गा बस स्टेशन, अंधे की चौकी, लाल नगर खेड़ा, समध नगर, भाखरबाग, हलुआपुर चौराहा, हाफिज खेड़ा, कसमंडी कला, वाजिद नगर, मदवना, हिम्मत खेड़ा, नबी पनाह, भट्ठा चौराहा, मसीधा और माल थाना अंतिम स्टॉप होगा।
एसी इलेक्ट्रिक बसों का किराया भी निर्धारित किया गया
किमी किराया रुपये में
आधुनिक सुविधाओं से लैस है बसें
नई इलेक्ट्रिक एसी बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस है जिससे इनमें सफर करने वाले यात्रियों को एक नया अनुभव मिलेगा। बसों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और पैनिक बटन लगाए गए हैं, साथ ही बसों में एडजस्टेबल सीट्स, फास्ट चार्जिंग डिवाइस और फायर इक्विपमेंट भी लगे हैं। इसके अलावा, विकलांग लोगों की सुविधा के लिए एक विशेष रैंप भी जोड़ा गया है। इन सभी सुविधाओं के अलावा इन बसों का किराया बेहद कम है जिससे दैनिक यात्रियों को बड़ा फायदा पहुंचेगा और आसानी से शहर में कहीं भी अपना सफर पूरा कर सकेंगे।