लखनऊ में बीते कुछ दिनों से ठंड से थोड़ी राहत मिली है। दिन में चटक धुप से सर्द हवाओं का असर कम हुआ है जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है और यह 22 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज हुआ है। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि फिलहाल कुछ दिन मौसम इसी तरह रहेगा। इसके बाद 3 और 4 फरवरी को राजधानी समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) बन रहा है, जिसका रुख जम्मू-कश्मीर की ओर है। इससे पूरे उत्तर प्रदेश का मौसम बिगड़ने के आसार है। करीब एक हफ्ते तक बादल और बारिश के आसार है।
ठंड से मिलेगी राहत लेकिन हो सकती है बारिश
Scattered to fairly widespread light/moderate rainfall very likely over Punjab, Haryana, Chandigarh, Delhi and Uttar Pradesh during 02nd to 04th February.
Isolated hailstorm likely over Punjab, Haryana and northwest Uttar Pradesh on 03rd February.— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 30, 2022
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि सर्द हवाएं अभी दो से तीन दिन अपना असर दिखाएंगी। उन्होंने बताया कि 2 फरवरी से देश के उत्तर पश्चिमी भाग में पश्चिमी विक्षोभों का असर दिखेगा। 2 फरवरी तक रात का न्यूनतम पारा 6-8 डिग्री सेल्सियस रहेगा और दिन के तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी। 2 फरवरी तक अधिकतम पारा 22 से 25 डिग्री तक रहेगा। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से राजस्थान और आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) बनने से 3 फरवरी से प्रदेश में बदली-बारिश के आसार है। और इसी के चलते लखनऊ में 3 से 4 फरवरी को बारिश की संभावना है।