लखनऊ में टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने के लिए अब मॉल और प्रमुख बाजारों में भी जल्द टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे। ये कैंप दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक चलेंगे। दिवाली में बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ के मद्देनजर लोगों का टीकाकरण करने के लिए बीते गुरुवार को सीएमओ मनोज अग्रवाल ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों संग बैठक कर यह निर्णय लिया है।
सीएमओ ने बताया कि बाजारों और मॉल में टीकाकरण के लिए जगह चिन्हित की जाएगी। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए मोबाइल वैन का संचालन भी अब दो पालियों में किया जाएगा। डीएम अभिषेक प्रकाश ने टीकाकरण और संचारी रोग पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठक में ये निर्देश दिए।डीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर मोबाइल वैन का लक्ष्य प्रतिदिन एक हजार टीका करने का होगा। इसके साथ ही चंद्रिका देवी मंदिर व अन्य प्रमुख मंदिरों में भी मंदिर प्रमुखों से बात कर व्यापक प्रचार प्रसार के साथ कोविड टीकाकरण केंद्र खोलने, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन चार से पांच हजार लोगों का टीकाकरण करने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया।
अभियान चलाकर लोगों को विभिन्न रोगों के बारे में जागरूक किया जाएगा
डीएम ने बताया कि 18 अक्टूबर से शुरू होने वाला संचारी रोग नियंत्रण अभियान 17 नवंबर तक चलेगा। जबकि 118 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। दस्तक अभियान संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का एक भाग है। इसमें प्रशिक्षित वर्कर घर-घर भ्रमण कर विभिन्न रोगों के नियंत्रण एवं उपचार की जानकारी देने के साथ ही प्रचार-प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन गतिविधियां संचालित करेंगे। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग होगा। वहीं लखनऊ में 28 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इस हिसाब से लखनऊ में करीब 75 फीसदी लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। वहीं 12 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई चुकी है।