जरुरी बातें
लखनऊ में क़ानून व्यवस्था को और मज़बूत करने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में 2 नए पुलिस थाने जोड़े गए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति देने के बाद इन दो नए थानों को बनाया जाएगा। कमिश्नरेट लखनऊ के थाना मड़ियांव के अन्तर्गत नवीन पुलिस थाना सैरपुर तथा थाना चिनहट के अन्तर्गत नवीन पुलिस थाना बाबू बनारसी दास (बीबीडी) बनाये जाएंगे। लखनऊ में कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद शहरी और ग्रामीण इलाकों को अलग कर दिया गया था। कमिश्नरेट में 43 और ग्रामीण इलाकों में 5 थाने थे। इससे पहले बिजनौर में नया थाना बनाया गया था। अब कमिश्नरेट में बीबीडी और सैरपुर के साथ कुल 46 पुलिस स्टेशन हो गए हैं।
पुलिसिंग व्यवस्था और अधिक हो सकेगी मज़बूत
लखनऊ में मड़ियांव और चिनहट कोतवाली का काम अत्यधिक था। दोनों कोतवाली क्षेत्रों की जनसंख्या भी अधिक है। इस वजह से यहां के लिए कानून-व्यवस्था एक बड़ी चुनौती थी। इसे देखते हुए इन इलाकों में नए पुलिस थाने बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। अब इन दोनों थानों के बन जाने के बाद अधिक से अधिक आबादी की पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक मज़बूत किया जा सकेगा। इसी के साथ ही दोनों थानों में नए प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं।