केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को लिखे रक्षा मंत्री के पत्र में कथित तौर पर नई एलिवेटेड सड़क के निर्माण की मांग की गई है। प्रस्तावित सड़क राजाजीपुरम से शुरू होकर हैदर कैनाल, चारबाग, हुसैनगंज और अंत में कालिदास मार्ग पर खत्म होगी।
सेतु निगम के प्रबंध निदेशक योगेश पवार ने बताया कि परियोजना अभी सर्वेक्षण के चरण में है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि परियोजना को पूरा करने के लिए 750 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है।
आपको बता दें की राजाजीपुरम से गोमती तक जाने वाला कैदर कैनाल 14 किलोमीटर लम्बा है। इसकी चौड़ाई 40 से 70 मीटर है। इसी तरह राजाजीपुरम से गोल्फ क्लब चौराहे तक नाले की लंबाई करीब 8.26 किलोमीटर है। लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से पुराना किला चौराहे तक 840 मीटर नाला बनाया गया है।