सिंधु ने टूर्नामेंट के पहले मैच में तान्या हेमंत को हराया
शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधु ने गुरुवार को अमेरिका की लारेन लैम को सीधे गेम में मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। इनके अलावा महिला एकल में भारत की शीर्ष वरीय आकर्षी कश्यप और पुरुष एकल में दिग्गज भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने भी तीन गेम तक चले मुकाबले में जीत के साथ अंतिम आठ में जगह पक्की कर ली है।
@Pvsindhu1 sails through @bwfmedia #SyedModiIndiaInternational2022 #sportsbiz #badminton @BAI_Media pic.twitter.com/Aqg5p6uWUY — TARUKA (@TarukaSrivastav) January 19, 2022
बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में गुरुवार को महिला एकल के अंतिम 16 के मुकाबले में पीवी सिंधू ने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी को 33 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेम में 21-16, 21-13 से हराया। इससे पहले सिंधू ने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन तान्या हेमंत को 21-09, 21-09 से मात दी थी। सिंधू की अब क्वार्टर फाइनल में छठी वरीय थाईलैंड की सुपानिदा कातेथोंग से टक्कर होगी, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में भारत की कीर्ति भारद्वाज को 21-11, 21-07 से मात दी।
कड़े मुकाबले में जीते प्रणयपुरुष एकल में भारत की ओर से प्रबल दावेदार पांचवीं वरीय एचएस प्रणय को 19 साल के प्रियांशु राजावत के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए पसीना बहाना पड़ा। प्रणय ने एक घंटा चार मिनट चले तीन गेम के मुकाबले में प्रियांशु को 21-11, 16-21, 21-18 से मात दी। प्रियांशु ने खासी तेजी दिखाई, लेकिन प्रणय ने अनुभव के सहारे जीत अपने नाम कर ली।