लखनऊ में मौजूदा चिकित्सा के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाते हुए, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सोमवार को स्टेट कार्डियो लैब की शुरू की गई। इस नई सुविधा से दिल के मरीज़ों को काफी राहत मिलेगी। संस्थान प्रशासन के अनुसार, इस लैब में मरीज़ों के लिए 24 घंटे जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।
कम समय में जांच रिपोर्ट प्राप्त कर पाएंगे मरीज़
कथित तौर पर, लारी कार्डियोलॉजी विभाग में इस लैब का उद्घाटन केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी द्वारा किया गया। 24 घंटे चालू रहने वाली इस नई सुविधा से मरीज़ों को जांच के लिए कहीं और जाने की आवश्यक्ता नहीं होगी, वह कम समय में जांच रिपोर्ट प्राप्त कर पाएंगे।
इस लैब में पैथोलोजी सम्बंधित बायोकेमेस्ट्री, हेमेटोलोजी, कॉग्लेटिव मार्कर्स, वायरल मार्कर्स व अतिआवश्यक कार्डिएक मार्कर्स की जांच की जाएंगी। यह सभी जांचे उपचार शुरू करने के अलावा उपचार के प्रभाव जानने के लिए ज़रुरी होती हैं।
दिल के मरीजों को मिलेगी सहूलियत
रिपोर्ट के अनुसार, केजीएमयू के प्रवक्ता ने बताया कि संस्थान की यह पहल सही मायनों में मरीजों के लिए बेहद कारगर साबित होगी। प्रदेश भर के तमाम जनपदों से आने वाले बड़ी संख्या में हार्ट पेशेंट को इससे बहुत सहूलियत मिलेगी।