पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के सीतापुर-तप्पा खजूरिया-परसेंडी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते 16 से 24 नवंबर तक ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा। इस वजह से रेलवे प्रशासन ने लखनऊ जंक्शन से सीतापुर होते हुए मैलानी तक कई ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन भी किए गए हैं।
गोरखपुर जंक्शन से मैलानी के बीच 20 से 24 नवंबर को ट्रेन नंबर 05009 गोमतीनगर-मैलानी के बीच मध्य निरस्त रहेगी। वहीं मैलानी से 21 से 25 नवंबर तक चलने वाली ट्रेन नंबर 05010 मैलानी-गोरखपुर स्पेशल गोमतीनगर से चलाई जायेगी। यह ट्रेन मैलानी से गोमतीनगर निरस्त रहेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित