लखनऊ से अन्य शहरों का सफर आसान बनाने के लिए बसों का संचालन शुरू करने का सिलसिला जारी है, और अब इस सुविधा का विस्तार लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए होने जा रहा है। लखनऊ में कैसरबाग से आज से चंडीगढ़ के लिए वोल्वो कैटेगरी की लग्जरी बस सेवा पवनहंस शुरू की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, यह बसें आज शाम 5:30 बजे कैसरबाग बस स्टेशन से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगी और अगले दिन सुबह 7:30 बजे अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेंगी।
इन शहरों से गुज़रेंगी बसें
जानकारी के अनुसार, कैसरबाग से चलने के बाद यह बसें बरेली, मुरादाबाद, नज़ीबाबाद, हरिद्वार, सहारनपुर, अंबाला कैंट होते हुए चंडीगढ़ जाएंगी। चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए भी बस सेवा शुरू होगी और यह बस वहां से लखनऊ के लिए दोपहर 3:00 बजे रवाना होगी और अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेंगी।
इन सुविधाओं से लैस होंगी लग्जरी बसें
यात्रियों की सुविधा के लिए इन एसी बसों में 41 आरामदायक सीटें लगाई गई हैं। यब बसें 766 किलोमीटर की दूरी को 13-14 घंटे में कवर करेंगी। बसों का किराया प्रति यात्री 2001 रुपये निर्धारित किया गया है। इनके संचालन से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों का सफर निश्चित रूप से आसान, सुविधाजनक और सुरक्षित हो जाएगा।