इस सुगम जगह पर स्थित, पंजाबी ढाबा आसपास के उन सभी लोगों का स्वागत करता है, जिन्हें ढाबों पर खाना काफी रास आता है। यहां आज भी कम दरों पर चायनीज़, मुगलई, नॉर्थ इंडियन और साउथ इंडियन व्यंजनों की वैरायटी उपलब्ध है, जो कि इसे लोगों के बीच खास बनाता है।
लोकेशन – फैजाबाद रोड, लखनऊ – 226002, आनंदी वाटर पार्क के पास.
समय – सुबह 11 बजे से रात के 12 बजे तक
मोबाइल नंबर – 9839929829, 7376811506