लखनऊ से सीतापुर के बीच आवागमन को आसान बनाते हुए,पूर्वोत्तर रेलवे एक नवंबर से लखनऊ से सीतापुर के बीच अनारक्षित बोगियों वाली विशेष ट्रेन चलाएगा। लखनऊ से सीतापुर यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह राहत की खबर है। इसमें दैनिक यात्री एक्सप्रेस का किराया देकर सफर कर सकेंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि लखनऊ जंक्शन से ट्रेन नंबर 05490 व सीतापुर से ट्रेन नंबर 05489 का संचालन होगा। ये ट्रेन एक-एक फेरे के लिए लखनऊ-सीतापुर के बीच चलेगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के आठ और एसएलआर के दो कोच मिलाकर कुल दस कोच होंगे।
लखनऊ जंक्शन से सुबह 09:45 बजे चलेगी
ट्रेन नंबर 05490 लखनऊ जंक्शन से रोजाना सुबह 9:50 बजे चलकर दोपहर 12:35 बजे सीतापुर पहुंचेगी। वापसी में सीतापुर से रोजाना दोपहर 03:00 बजे रवाना होकर शाम 05:45 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।
ट्रेन इन स्टेशनों पर रुकेंगी
लखनऊ जंक्शन से चलकर ऐशबाग, लखनऊ सिटी, डालीगंज, मोहिबुल्लापुर, बख्शी का तालाब, इटौंजा, अटरिया, मनवा, सिधौली, सुरैचा हाल्ट, कमलापुर, बरई जमालपुर, खैराबाद होते हुए सीतापुर स्टेशन पर रुकेगी।
लखनऊ से गोरखपुर रोजाना 42 बसें चलेंगी
आगामी त्यौहार के दौरान लखनऊ से रोजाना 42 बसों का संचालन गोरखपुर के लिए किया जाएगा। यह फैसला क्षेत्रीय प्रबंधन पल्लव बोस ने लिया है। चारबाग बस अड्डे से 12 बसें, कैसरबाग, आलमबाग और अवध बस अड्डे से दस-दस बसें रोजाना गोरखपुर के लिए हर आधे घंटे पर रवाना होंगी।