मुख्य बिंदु
लखनऊ में नगर निगम की कौन सी जमीन विवादित है, कौन सी जमीन खाली है, या फिर किस जमीन पर अवैध कब्जा है, इस तरह की तमाम जानकारी अब आपको एक क्लिक करने पर मिल जायेगी। नगर निगम इसके लिए एक ई-प्रॉपर्टी एप तैयार करवा रहा है जिसकी मदद से शहर के लोग जमीन के बारे में हर जानकारी जान सकेंगे। इस एप के बन जाने के बाद कोई व्यक्ति एक क्लिक के जरिए सरकारी जमीन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेगा।
ऑनलाइन मिलेगी सरकारी जमीनों की सारी जानकारी
एप पर उन जमीनों का भी ब्यौरा होगा जिन जमीनों पर नगर निगम की बिल्डिंग है ताकि अवैध अतिक्रमण और कब्जे की जानकारी भी नगर निगम की टीम को मिल सके। इससे स्थानीय लोगों को नगर निगम से शिकायत करने से मुक्ति मिल जाएगी, साथ ही एप बन जाने के बाद कर्मचारियों को जमीन के दस्तावेज खोजने की दिक्कत खत्म हो जाएगी।