मुख्य बातें:
- डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने टेली ओपीडी सेवा शुरू की गई।
- सभी विभागों के नंबर संस्थान की वेबसाइट www.drrmlims.ac.in पर जारी किए गए हैं।
- इन विभिन्न नंबरों पर मरीज़ सीधे डॉक्टर से बात कर पाएंगे और सलाह ले पाएंगे।
- यह सुविधा सोमवार से शुक्रवार के बीच रोजना सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी।
- अन्य समस्यायों के लिए हेल्पलाइन नंबर 0522-6692000, 6692001, 6692002 भी जारी किए गए हैं।
लखनऊ में कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पताल में भीड़ को कम करने के लिए, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने टेली ओपीडी सेवा एक बार फिर से शुरू कर दी है। इसके तहत डॉक्टरों से परामर्श लेने के लिए सभी विभागों के नंबर संस्थान की वेबसाइट www.drrmlims.ac.in पर जारी कर दिए गए हैं। इन विभिन्न नंबरों पर मरीज़ सीधे डॉक्टर से बात कर पाएंगे।
नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाना होगा ज़रूरी
लोहिया संस्थान की ओपीडी और इमरजेंसी दोनों स्थान पर काफी भीड़ रहती है, अब कोरोना के चलते लोहिया संस्थान ने ओपीडी में मरीजों की संख्या निश्चित कर दी है। इसके साथ ही ओपीडी में दिखाने के लिए नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट को भी अनिवार्य कर दिया गया है, जिसकी वजह से काफी मरीज़ों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टेलीमेडिसिन सुविधा के शुरू होने से उन मरीज़ों को आसानी मिलेगी जिनकी स्थिति कम गंभीर है।
संस्थान के सीएमएस डॉ. राजन भटनागर के अनुसार, यह सुविधा सोमवार से शुक्रवार के बीच रोजना सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी। शनिवार के दिन यह सुविधा दोपहर 12 बजे तक ही उपलब्ध होगी। मरीजों की बाकी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 0522-6692000, 6692001, 6692002 भी जारी किए गए हैं।