राष्ट्रपति बृहस्पतिवार को चार दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ आ रहे हैं। इसी दिन वह शाम 4.50 बजे बाबा साहब भीमराम आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। अगले दिन शुक्रवार को एसजीपीजीआई के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। इसी के चलते लखनऊ में 4 दिन ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।
डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि डायवर्जन के दौरान एम्बुलेंस को प्रतिबंधित मार्ग से भी जाने की छूट रहेगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर ,6389304141, 6389304242 और 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान
अमौसी एयरपोर्ट मोड़ से आने वाले वाहन एयरपोर्ट बैरियर तिराहे से वीआईपी गेट की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन तिराहे से दाहिने जाकर इंटरनेशनल/ डोमेस्टिक टर्मिनल होकर जा सकेंगे।
बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन की ओर न जाकर गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर जा सकेंगे।
डीएसओ चौराहे से राजभवन न जाकर पार्क रोड या सिसेंडी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर जा सकेंगे।
बीबीएयू के अंदर कैंटीन तिराहे से ऑडिटोरियम की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे, इन्हे गेट नंबर 6 से जाना होगा।
बीबीएयू के अंदर स्टेचू रोड तिराहे से ऑडिटोरियम की ओर न जाकर स्टेचू रोड होते हुए गेट नंबर 6 से जाना होगा।
रमाबाई अंबेडकर मैदान पुलिस चौकी, शहीद पथ तिराहा, रमाबाई रैन बसेरा तिराहे से बीबीएयू वीआईपी गेट नंबर 1 की ओर न जाकर औरंगाबाद तिराहा की ओर से जाना होगा।
बड़े और भारी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान
कानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन बंथरा के जुनाबगंज मोड़ से सरोजनीनगर, स्कूटर इंडिया, सैनिक स्कूल, अमौसी एयरपोर्ट, शहीद पथ की ओर न जाकर मोहनलालगंज, गोसाईगंज या कटी बगिया मोहान रोड, बुद्धेश्वर होकर जा सकेंगे।
शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुए रमाबाई अंबेडकर मैदान, बीबीएयू, अहिमामऊ शहीद पथ या अमौसी एयरपोर्ट की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हे बारबिरवा चौराहा होकर भेजा जाएगा।
औरंगाबाद शहीद पथ अंडरपास चौराहे से रमाबाई पुलिस चौकी, बीबीएयू की ओर न जाकर बिजनौर रोड होकर रवाना किया जाएगा।
उतरेटिया शहीद पथ पुल चौराहे से बीबीएयू की ओर न जाकर पीजीआई या तेलीबाग होकर रवाना किया जाएगा।
बुद्धेश्वर चौराहे से बाराबिरवा चौराहा और अमौसी एयरपोर्ट की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हे तिकोनिया तिराहा, बुद्धेश्वर चौराहा से मोहान रोड, कटी बगिया होकर जाना होगा।
रायबरेली रोड से आने वाले वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेटिया, शहीद पथ की ओर न जाकर जुनाबगंज, कटी बगिया, मोहान रोड या गोसाईगंज, हैदरगढ़ होकर जा सकेंगे।
सुल्तानपुर रोड से वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल न जाकर हैदरगढ़, बाराबंकी या मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी बगिया होकर जाएंगे।
कमता शहीद पथ तिराहे से अहिमामऊ नहीं जा सकेंगे। इन्हे सुषमा हॉस्पिटल, पॉलिटेक्निक चौराहा या मटियारी, इंदिरा नहर पुल, बाराबंकी, हैदरगढ़ होते हुए भेजा जाएगा।
बंदरियाबाग चौराहे से आने वाले वाहन, रोडवेज और सिटी बसें राजभवन की ओर न जाकर लालबत्ती चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा होकर जाएंगी।
हजरतगंज चौराहे से डीएसओ चौराहा और राजभवन की ओर न जाकर सिकंदरबाग चौराहा या रॉयल चौराहा होकर जाना होगा।
गांधी सेतु/1090 चौराहे से बसें गोल्फ क्लब चौराहे की ओर न जाकर दैनिक जागरण, सिकंदरबाग चौराहा होकर जाएंगी।
पॉलिटेक्निक चौराहे से बसें गोमतीनगर, डिगाडीगा चौराहा, समतामूलक चौराहा, 1090 चौराहा, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग चौराहा न जाकर बादशाहनगर, महानगर, संकल्प वाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज होकर जाएंगी।