लखनऊ के गोमतीनगर में लोहिया संस्थान के पास डिवाइडर का कट बंद होने से मरीजों और तीमारदारों समेत आसपास के दफ्तर जाने वाले लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस रास्ते से रोजाना गुजरने वालों को आईजीपी चौराहे पर काफी देर तक ट्रैफिक सिग्नल के ग्रीन होने का इंतजार करना पड़ता है जिससे लोगों का समय ख़राब होता है और जाम की समस्या भी पैदा होती है।
इसी को देखते हुए अब ट्रैफिक पुलिस ने इस चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग बढ़ा दी है। लोहिया संस्थान की ओर से आईजीपी चौराहा जाने वाले वाहनों को चौराहा पार करने या वहां से यू टर्न लेने के लिए अब अतरिक्त समय मिलेगा। इस ओऱ के सिग्नल की टाइमिंग 42 सेकंड से बढ़ाकर पूरे 1 मिनट कर दिया गया है।
लोहिया अस्पताल के सामने वाला कट बंद किया गया
गोमतीनगर में लोहिया अस्पताल और संस्थान के पास डिवाइडर के एकमात्र कट को कुछ दिनों पहले बंद कर दिया गया था। इससे ओवरब्रिज, लोहिया अस्पताल और संस्थान की ओर से आने वाले वाहनों को सड़क के दूसरी ओर जाने के लिए आईजीपी चौराहे से यू-टर्न लेने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। आईजीपी चौराहे से आधे वाहन भी नहीं निकल पाते और सिग्नल रेड हो जाता है। एडीसीपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने लोहिया संस्थान और ओवरब्रिज की ओर से आने वाला ट्रैफिक लोड अधिक होने के चलते इस ओर के वाहनों को आईजीपी चौराहा पार करने या यहां से यू टर्न लेने के लिए अब ग्रीन सिग्नल की टाइमिंग बढ़ाई है।