मुख्य बिंदु
उत्तर प्रदेश में पुरानी तकनीक के स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर खड़े हुए विवाद के बाद अब 4जी तकनीक पर आधारित स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज (Energy Efficiency Services) से 2जी और 3जी के बजाय 4जी तकनीक आधारित मीटर लगवाने निर्देश दिए हैं। भारत सरकार क ताजा निर्देश के बाद प्रदेश में करीब 12 लाख बिजली उपभोक्ताओं के यहां लगे 2जी और 3जी तकनीक के स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर संशय की स्थित बनी हुई है।
गौरतलब है कि प्रदेश में (EESL) की ओर से लगवाए गए 2जी और 3जी तकनीक के स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बड़े पैमाने पर खामियां मिलने के बाद इन्हें लगाने पर रोक लगा दी गई है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने पुरानी तकनीक के स्मार्ट प्रीपेड मीटरों का विरोध करते हुए राज्य और केंद्र सरकार से नई तकनीक के मीटर लगवाने की मांग की थी। यह मामला राज्य विद्युत नियामक आयोग में विचारधीन भी है। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने प्रदेश में 4 जी तकनीक के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है।