लखनऊ में सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों को जल्द ही दुरूस्त करवाई जाएंगी। पीडब्लूडी हजरतगंज समेत कई इलाकों में 102.09 करोड़ की लागत से 9.48 किलोमीटर लंबी सड़कें बनवाएगा। कानून मंत्री ब्रजेश पाठक के साथ बैठक में पीडब्लूडी के इंजीनियर्स ने बताया कि सड़कों की मरम्मत के लिए भी 56.66 करोड़ शासन की ओर से स्वीकृत किए गए हैं। बैठक में पीडब्लूडी के एक्सईएन ओपी सिंह सोनकर, चीफ इंजीनियर आरके हरदहा और एई अनिल कुमार यादव मौजूद रहे। इंजीनियर्स ने बताया कि शहर के अधिकतर जगह सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है। जल्द ही सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी।
आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कें खराब हो चुकी है, साथ ही इन खराब सड़कों की वजह से प्रदुषण और सड़कों पर आये दिन हादसे हो रहे हैं। ऐसे में इन सड़कों को दुरुस्त करना बेहद जरूरी है।
इन इलाकों की सड़कों को किया जाएगा दुरुस्त