लखनऊ मंडल के रायबरेली यार्ड के रिमॉडलिंग और गंगागंज -रायबरेली -रूपमाऊ रेलखंड के दोहरीकरण का काम होने के कारण इस रूट से जाने वाली हावड़ा -अमृतसर समेत 5 जोड़ी ट्रेन 14 सितंबर तक रद्द रहेगी। इससे हावड़ा, पटना, जम्मूतवी, कोलकाता और देहरादून के यात्रियों के लिए सफर मुश्किल हो जाएगा। इसके साथ ही टनकपुर से शक्तिनगर, सिंगरौली जाने वाली दो अन्य ट्रेनों का संचालन भी कैंसिल कर दिया गया है। ये सभी ट्रेनें लखनऊ होकर चलती थीं।
बीते मंगलवार को तेज बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक की बिजली लाइन पर पेड़ गिर गया था। जिसके कारण लखनऊ लखनऊ से रवाना हुई ट्रेन को जहां -तहां रोकना पड़ा, इस असुविधा के कारण आधा दर्जन ट्रेन को रूट बदलकर गोरखपुर भेज गया। तेज बारिश की वजह से बिजली लाइन पर गिरे पेड़ को हटाने में घंटों भर का समय लग जाने के कारण कई ट्रेन दो से तीन घंटे की देरी से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची। इससे यात्रियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
वहीं लखनऊ से जम्मू जाने वाले यात्रियों के राहत की खबर है की उत्तर रेलवे प्रशासन ने कोलकाता से जम्मूतवी के बीच ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 1 सितंबर से इस रूट पर परिचालन शुरू किया जाएगा। ट्रेन संख्या 03551 कोलकत्ता से 1 सितंबर से और ट्रेन संख्या 03152 जम्मूतवी से 3 सितंबर से प्रतिदिन चलेगी।
14 सितंबर तक ये ट्रेनें रद्द