मुख्य बिंदु
लखनऊ में लोगों के आवगमन को बेहतर और आरामदायक बनाने के लिए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज नई ऐसी बसें शुरू करने जा रहा है। इसके लिए 4 नई इलेक्ट्रिक एसी सिटी बसों का ट्रायल किया गया जो की पूरी तरह से सफल रहा। ट्रायल में कमेटी की जांच में जो थोड़ा खामियां मिली थी, उनकी रिपोर्ट बस बनाने वाली कंपनी को भेज दी गई है। वहीं, ट्रायल सफल होने के साथ लखनऊ के लिए 25 नई सिटी बसों की डिलीवरी को हरी झंडी मिल गई। संभावना है कि इस महीने के आखिरी तक शहर में नई एसी सिटी बसों में सफर करने का मौका लखनऊवासियों को मिलने लगेगा।
प्रधानमंत्री दिखाएंगे एसी बसों को हरी झंडी
कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि नई सिटी बस सिंगल चार्जिंग पर 140 किलोमीटर तक दौड़ रही है। अतिरिक्त रूप से रिचार्ज पर ये 180 किलोमीटर तक चल रही है। पुरानी इलेक्ट्रिक बसें सिंगल चार्जिंग पर महज 90 किलोमीटर चलती है। इसके बाद इन्हे दोबारा चार्ज करना पड़ता है। ट्रायल जांचने वाली 5 सदस्यीय कमेटी में परिवहन निदेशालय के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह, ट्रांसपोर्ट कंपनी के एमडी पीके बोस और परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक ए रहमान, आईआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के दो प्रोफेसर सीता लक्ष्मी और शैलेन्द्र सिन्हा थे।
नगर विकास विभाग के सूत्रों के मुताबिक नई इलेक्ट्रिक ऐसी सिटी बसों को पीएम ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर लखनऊ समेत 7 महानगरों में शुरू कराएंगे। इसकी प्रस्तावित तारीख 26 सितंबर है। 200 सिटी बसों की पहली खेप में से सभी 26 से पहले महानगरों में पहुंच जाएंगी। वहीं लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज कंपनी प्रबंध निदेशक, पीके बोस ने मीडिया को बताया कि शहर में 4 नई सिटी बसों का ट्रायल सफल रहा। 26 से पहले 25 नई सिटी बसें आ जाएंगी, जिनमें जनता को सफर करने का मौका मिलेगा।