लखनऊ में आबादी बढ़ने के साथ-साथ ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ती जा रही है। शहर में सड़कों पर जाम की समस्या आये दिन रहती है इसक एक मुख्य कारण यह है कि अक्सर लोग गलियों में सड़कों पर घरों, दुकानों के सामने अपना वाहन खड़ा कर देते है जिससे जाम की समस्या पैदा होती है। इस समस्या से निपटने के लिए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। अब अगर आपके घर के सामने या दूकान के सामने कोई अपना वाहन खड़ा करके चला गया है तो आप ट्रैफिक पुलिस को सीधा फ़ोन कर शिकायत कर सकते हैं, और ट्रैफिक पुलिस तत्काल उसपर एक्शन लेगी।
लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने नंबर जारी किये
एडीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। अक्सर यह देखा गया है कि लोग दूसरों के घरों के सामने सड़कों पर दुकानों के सामने अपना वाहन खड़ा करके चले जाते है। जिससे जाम की समस्या पैदा होती है और यातायात प्रभावित होता है। इससे स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 3-4 दिनों से पुलिस को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही है, अब पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसा न करें, क्योंकि घर के मालिक अपनी कार बाहर निकालना चाहें तो उन्हें दिक्कत होती है।
इस बात से परेशान होकर वह डायल-112 पर फोन कर मदद मांगते हैं। कंप्लेंट पर जब पुलिस वहां पहुंचती है तो एक तनातनी का माहौल बन जाता है, ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो इसी को देखते हुए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। आपके घर के बाहर अगर कोई अपना वाहन खड़ा करके चला गया है तो इन नंबर पर फ़ोन करे और ट्रैफिक पुलिस को सूचित करें। ट्रैफिक पुलिसकर्मी नो पार्किंग (No Parking) और घर के बाहर खड़े किये गए वाहन का चालान करेंगे। एडीसीपी श्रवण कुमार सिंह के मुताबिक कॉल सीधा कंट्रोल रूम को जायेगी और फिर वहां से संबंधित जगह पर मदद पहुंचाई जाएगी।