फुटबॉल प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है कि, लखनऊ जिला फुटबॉल लीग का आयोजन 25 जुलाई 2021 से शहर के ला मार्टिनियर ग्राउंड में किया जाएगा। अधिकारियों ने पंजीकरण के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म जारी किया है और जिसको 18 जुलाई तक भर कर जमा करना है। लखनऊ के ला मार्टिनियर ग्राउंड (La Martiniere Ground) में इस फूटबाल लीग को लेकर तैयारियां चल रही है। हालाँकि इस बार फूटबाल लीग एक नए फॉर्मेट में आयोजित की जायेगी ताकि लोगों में और खिलाड़ियों में रोचकता बढे। आयोजकों के अनुसार 25 जुलाई से प्रस्तावित लखनऊ फूटबाल लीग में शहर के 50 क्लबों के भाग लेने की संभावना है। इसमें विजेता का फैसला करीब 150 मैचों के बाद होगा।
लीग को 5 चरणों में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत ‘प्रारंभिक’ राउंड से होगी। इसमें भाग लेने वाले सभी क्लबों को 8 पूल में बांटा जाएगा, जिसमें पूल टॉप करने वाले क्लब को सीधे ‘फाइनल’ राउंड में एंट्री मिलेगी, जबकि पूल में सबसे निचले पायदान पर रहने वाले क्लब को लीग से बाहर कर दिया जाएगा। इसके बाद बचे अन्य क्लबों को ‘क्वालीफाइंग’ राउंड में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। इसमें शीर्ष 8 टीमों की ‘फाइनल’ राउंड में एंर्टी होगी। ‘प्रारंभिक’ और ‘क्वालीफाइंग’ राउंड के आठ-आठ क्लबों को अब ‘सुपरलीग’ में खलेने का मौका दिया जाएगा। इसमें एक पूल में हर टीमों को एक दूसरे से खेलना होगा। यहां प्रदर्शन के आधार पर शीर्ष 4 टीमों को निर्णायक ‘नाकआउट’ राउंड में जोर आजमाइश करने का मौका मिलेगा।
इस राउंड में सेमीफइनल, फाइनल और तीसरे स्थान के लिए मैच होंगे, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर विजेता, उपविजेता, और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम का निर्धारण होगा। आयोजन सचिव केएन सिंह ने बताया कि नए फॉर्मेट में होने वाली लखनऊ फूटबाल लीग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भाग लेने के लिए इच्छुक क्लब 18 जुलाई तक ला मार्टिनियर ग्राउंड में संपर्क कर सकतें हैं। और इसी दिन शाम 4 बजे ड्रा निकाला जाएगा। लीग में पारदर्शिता बरतने के लिए लीग से पहले सभी खिलाड़ियों के आई-कार्ड जारी किए जाएंगे ताकि खिलाड़ी दूसरे क्लबों से न खेल सके। इस लखनऊ जिला फुटबॉल लीग में भाग लेने के लिए प्रतिभागी टीम या क्लब को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा साथ ही जारी जरूरी नियमों और दिशानिर्देशों का पालन भी करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें