लखनऊ में आम जनता के आवागमन को आसान बनाने के लिए लखनऊ सिटी बसों को बढ़ाया जा रहा है। शहर में बड़ी संख्या में लोग शहर में आने जाने के लिए बसों का इस्तेमाल करते है क्यूंकि यह बेहद किफयती है। इसी के चलते सिटी ट्रांसपोर्ट राजाजीपुरम से पीजीआई के बीच इस रूट पर साधारण सिटी बसों की सेवा शुरू करने जा रहा है और हर 15 मिनट पर सिटी बसें मिलेंगी। इससे राजाजीपुरम से पीजीआई के बीच सफर करने वाले यात्रियों को आज से सफर करने में काफी आसानी होगी।
दुबग्गा डिपो के एआरएम मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि राजाजीपुरम से सुबह 6:30 बजे से और पीजीआई से सुबह 7:30 बजे से बस सेवाएं संचालित की जाएंगी। दोनों रूटों पर पूरे दिन 10 बसें चलेंगी। उन्होंने बताया कि सीएनजी सिटी बसें चारबाग, केकेसी, ट्रैफिक पुलिस लाइन, बेस हॉस्पिटल, तेलीबाग होते हुए पीजीआई तक दोनों तरफ से चलेंगी। इसके साथ ही इन रूटों पर चलने वाली बसों का किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। राजाजीपुरम से चारबाग 15 रुपये, राजाजीपुरम से ट्रैफिक पुलिस लाइन 15 रुपये, राजाजीपुरम से तेलीबाग 20 रुपये, राजाजीपुरम से पीजीआई 25 रुपये किराया यात्रियों को देना होगा।
दुबग्गा से मोहनलालगंज के बीच शुरू की गई ऐसी इलेक्ट्रिक बस
इसके साथ ही सस्ते किराये में ऐसी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू हो गई। यह बस दुबग्गा से अवध हॉस्पिटल, तेलीबाग, पीजीआई होते हुए मोहनलालगंज जाएगी। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस ने मीडिया को बताया की इस रूट पर पहली बार इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू हो रही है। इससे 5 इलाके के 20 से अधिक गांव के लोगों को साधारण किराये पर ऐसी इलेक्ट्रिक बस में सफर करने का मौका मिलेगा। बस का किराया न्यूनतम 3 किलोमीटर तक 5 रुपये और अधिकतम 35 रुपये होगा। दुबग्गा से मोहनलालगंज के बीच 31 किलोमीटर दूरी में बस रोज 6 चक्कर लगाएगी, इससे 3 हजार लोगों को फायदा होगा।