लखनऊ में उत्तर रेलवे आलमनगर उतरेठिया (बाईपास) रेलवे लाइन के बांग्ला बाजार-बिजनौर मार्ग पर स्थित समपार पर रेल उपरिगामी पुल का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए आंबेडकर विश्वविद्यालय ओवरब्रिज बनाने के लिए 5 माह तक रूट डायवर्जन रहेगा। आलमनगर-उतरेठिया रेलवे लाइन के बंगला बाजार-बिजनौर मार्ग स्थित उपरिगामी सेतु के लिए बंगला बाजार चौराहे से रमाबाई मैदान तक मध्य मार्ग 14 अगस्त से 31 दिसम्बर तक बंद रहेगा। इन रास्तों का प्रयोग करने वाले लोगों को वैकल्पिक मार्ग से होकर जाना होगा। बिजनौर की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात बंगला बाजार की तरफ नहीं जा सकेंगे।
करीब 5 महीने के लिए रहेगा रूट डायवर्जन, जनता को लेना होगा वैकल्पिक मार्ग
सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक रोहन कुमार ने बताया कि ट्रैफिक प्रशासन से 5 महीने के लिए रूट डायवर्जन की मंजूरी मिल गई है। कार्यस्थल पर ट्रैफिक मार्शल मौजूद रहेंगे। कॉशन बोर्ड भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 500 मीटर लंबाई में काम किया जाएगा। पुलिस उपायुक्त यातायात रईस अख्तर ने बताया कि बिजनौर की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात बंगला बाजार की तरफ नहीं जा सकेगा।
यह यातायात शहीद पथ सर्विस रोड से उतरेठिया शहीद पथ से बाएं तेलीबाग चौराहा से बाएं बंगला बाजार और शहीद पथ सर्विस रोड से ट्रांसपोर्ट नगर से दाहिने पुरानी चुंगी नीलम फार्मेसी, पिकैडली होटल तिराहा, बाराबिरवा से दाहिने पकरी पुल चौराहा से बंगला बाजार होकर गंतव्य जा सकेगा।
बंगला बाजार चौराहे से बिजनौर रोड की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात रेलवे क्रॉसिंग क्रॉस कर बिजनौर रोड की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बंगला बाजार चौराहे से बाएं तेलीबाग चौराहे से दाहिने उतरेठिया शहीद पथ से दाहिने सर्विस रोड होकर और बंगला बाजार चौराहे से दाएं पकरी पुल चौराहा, बाराबिरवा चौराहे से बाएं पिकेडली होटल तिराहा, नीलम फॉर्मेसी, पुरानी चुंगी तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर होकर गन्तव्य जा सकेगा।
आपको बता दें कि बीबीएयू ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की शासन से स्वीकृति 3 फरवरी 2021 को मिली थी। इस ओवरब्रिज के निर्माण में करीब 121 करोड़ की लागत आएगी और यह लंबाई में 1214.545 मीटर होगा। इस 4 लेन ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को दिसम्बर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।