राजधानी लखनऊ की ख़राब खस्ताहाल सड़कों को अब दुरुस्त किया जाएगा। शहर के कई इलाकों की सड़कों का बेहद बुरा हाल है और बारिश के मौसम की वजह सड़कें और भी ख़राब होती जा रही है, जिसके चलते अब इन सड़कों को दुरुस्त करने का फैसला लिया गया है। नगर निगम सीमा में आने वाली 49 सड़कें लोक निर्माण विभाग ने टेकओवर कर ली है। इनमें 10 सड़कों की मरम्मत और सुधार के लिए बजट भी जारी हो गया है। इसके लिए 15 करोड़ का बजट जारी कर दिया गया है। ये सभी सड़कें इंदिरानगर और विकासनगर इलाके की है। इन सभी सड़कों का मरम्मत कार्य अगले 15 से 20 दिन में शुरू हो जाएगा। इससे इंदिरनगर और विकासनगर के हज़ारों लोगों को काफी राहत मिलेगी।
49 सड़कें लोक निर्माण विभाग ने टेकओवर की
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा ने बताया कि शासन ने नगर निगम की 7 मीटर और उससे अधिक चौड़ी सड़कों को पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर कर दिया है। अब अगर जल निगम, लेसा और किसी निजी संस्थान द्वारा भविष्य में सड़क की खुदाई की जाती है, तो संबंधित संस्था को पीडब्ल्यूडी एनओसी लेनी होगी। नगर निगम ने साल 2018 में 126 सड़कों को हैंडओवर करने का प्रस्ताव दिया था। लोक निर्माण विभाग के पास इतना बजट नहीं था कि वह इतनी सड़कें टेकओवर करता है। फिलहाल 2 साल बाद लोक निर्माण विभाग ने 49 सड़कों पूरी तरह टेकओवर कर ली है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर मनीष वर्मा ने बताया कि 10 सड़कों के निर्माण का बजट मिल गया है और 15 से 20 दिन के अंदर काम शुरू हो जाएगा। बाकी की बची 39 सड़कों का निर्माण भी बजट मिलने पर करवाया जाएगा।
इन सड़कों की होगी मरम्मत