राजधनी में वैक्सीनेशन अभियान को और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए अब एक फिर वैक्सीनेशन कैंप लगेगा। लखनऊ में छोटा इमामबाड़ा, सभी बैंको की मुख्य शाखाओं, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्यालय, लखनऊ यूनिवर्सिटी सहित अन्य विश्वविद्यालयों सहित 10 नामी स्कूलों में जल्द ही कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगेगा। बीते बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने प्रशासन ने अब प्रतिदिन 40 हजार टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बुधवार को इस संबंध में बैठक कर अफसरों को टीकाकरण में और तेजी लाने के निर्देश दिए। को गति देने के लिए अधिकारीयों के साथ बैठक कर इसकी रूपरेखा तय की। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के संबंध में घर-घर जागरूकता फैलाकर भ्रांतियां दूर की जा रही है।
घनी आबादी और जिन इलाकों में कम वैक्सीनेशन हुआ वहां लगेगा विशेष कैंप
छोटा इमामबाड़ा में फिर से वैक्सीनेशन शुरू होगा, ताकि घनी आबादी वाले इलाकों में लोगों का वैक्सीनेशन हो सके। बैंक कर्मियों उनके परिजनों के टीकाकरण के लिए मुख्य ब्रांच में कैंप लगाया जाएगा। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के कर्मचारियों और परिजनों के लिए मुख्यालय में टीकाकरण शिविर लगेगा। उन्होंने बताया कि बालागंज, दुबग्गा, ठाकुरगंज और बरावन कला सहित अन्य इलाकों में वैक्सीनेशन के लिए कालीचरण कॉलेज कैंप लगेगा। शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों, उनके परिजनों और 18 प्लस के छात्र-छात्राओं के वैक्सीनेशन के लिए 10 नामी स्कूलों की मुख्य ब्रांच में वैक्सीनेशन शिविर लगेगा। इसके साथ ही जिन इलाकों में कम वैक्सीनेशन हुआ है वहां विशेष कैंप लगाया जाएगा, इन इलाकों में खरगापुर, गोमतीनगर विस्तार के अपार्टमेंट, इंदिरानगर स्थित पटेलनगर, मलेशेमऊ, अमराई, अलीगंज, अबरारनगर , फैजुल्लागंज और दाऊद नगर समेत कई इलाकों में वैक्सीनेशन धीमी गति से हो रहा है। इसके साथ ही डीएम ने इन इलाकों के साथ बालागंज, दुबग्गा, ठाकुरगंज और बरावन कला में विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए। वहीं गोमतीनगर विस्तार के अपार्टमेंटों के आरडब्लूए के साथ मिलकर वैक्सीन लगवाने के निर्देश दिए गए।