लखनऊ में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है जो की तीसरी लहर के खतरे का बड़ा संकेत है। बीते तीन दिनों से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार से संक्रमितों का आंकड़ा दहाई के पार पहुंच गया था और 11 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं बीते बुधवार को संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17 पहुंच गया है। वहीं डॉक्टरों ने कहा कि अगले दो हफ्ते संक्रमण के लिहाज से अहम है।
जिले में बढ़ी एक्टिव केसों की संख्या
कोरोना को मात देने वालों की संख्या में कमी आई है। संक्रमितों की संख्या अधिक दर्ज की जा रही है। ऐसे में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है, 57 सक्रिय मरीज हो गए हैं। 24 घंटे पहले सक्रिय मरीजों की संख्या 49 थी। 8 मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल मुताबिक कोरोना को लेकर संजीदा रहने की जरूरत है। लापरवाही कतई न बरतें, कोरोना की सभी गाइडलाइन्स का पालन करे।
प्रदेश में 2.46 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया। अब तक कुल 6.64 करोड़ लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। पाजिटिविटी रेट 0.02 प्रतिशत है। रिकवरी रेट 98.6 फीसद है। दो और रोगियों की मौत के साथ अब तक कुल 22767 मरीजों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब तक कुल 17.08 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.85 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।