स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में ठेलों की जगह ‘मॉर्डन कार्ट’ लगाई जाएंगी।
‘मॉर्डन कार्ट’ को सोलर पैनल से लैस किया जाएगा।
लखनऊ में ठेले को ‘मॉर्डन कार्ट ‘ से बदल दिया जाएगा। स्थानीय बाजारों का चेहरा बदलते हुए, इस पहल से शहर में स्मार्ट सिटी मिशन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम के तहत स्ट्रीट रिटेलर्स को बैंकों से ‘मॉर्डन कार्ट’ खरीदने के लिए आसान कर्ज मिलेगा और उन्हें एक साल का मुफ्त बीमा भी मुहैया कराया जाएगा।
6 फीट लंबे वाहन को सोलर पैनल से लैस किया जाएगा
स्टील से तैयार की गई इस मॉर्डन कार्ट में सोलर पैनल होगा, जो उसमें लगी चार लाइटों के लिए बिजली सुनिश्चित करेगा। इस एडवांस कार्ट को सब्जी, पान और फास्ट फूड बेचने वालों की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया जा रहा है। 6 फीट लंबे वाहन पहिए में दो स्टील डस्टबिन होंगे, जिनका उपयोग सूखे और गीले कचरे के अलग-अलग संग्रह के लिए किया जाएगा।
नगर निगम और एफएसडीए के अधिकारियों की टीम शहर में मॉर्डन कार्ट को लगाने का काम करेंगी। योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए अधिकारियों ने पहले ही सरकार के सामने डेमो पेश कर दिया है। दुकानदारों से विचार-विमर्श कर नगर निकाय जल्द ही ‘मॉर्डन कार्ट’ की रूपरेखा तैयार करेगा।
आधुनिक गाड़ियों के संचालन की निगरानी करेगी टाउन वेंडिंग कमेटी
एफएसडीए ने दुकानदारों को विभाग से जोड़ने के काम को भी तेज कर दिया है। बताया गया है कि ‘मॉडर्न कार्ट’ में सिर्फ एफएसएसएआई से मंजूर खाना ही बेचा जाएगा। इसके साथ ही टाउन वेंडिंग कमेटी विभिन्न क्षेत्रों में इन मॉडर्न कार्ट के संचालन पर भी नजर रखेगी। नगर निगम और एफएसडीए ने भी ठेला बनाने वाली कंपनी के साथ बैठक कर कई मॉडल तैयार किए हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही योजना को शुरू कर दिया जाएगा।