लखनऊ में संजय गांधी पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर को लंबे अंतराल मरीज़ों के लिए दुबारा शुरू किया जाएगा। इसमें अगले महीने से इमरजेंसी के साथ मरीजों की भर्ती और ओपीडी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इस सेवाओं को शुरू करने के लिए सेंटर को दो बार सैनिटाइज किया जा चुका है।
कोविड वार्ड पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा
रिपोर्ट के अनुसार, एक बार शुरू हो जाने के बाद यहां इमरजेंसी सेवाओं से लेकर ऑपरेशन की सुविधा भी 24 घंटे उपलब्ध होगी। यहां फ्रैक्चर, हेड इंजरी व अन्य जरूरी छोटे एवं बड़े सभी ऑपरेशन होंगे। आर्थो, जनरल सर्जन, न्यूरोसर्जन समेत दूसरे जरूरी डॉक्टर उपलब्ध हैं। जरूरत पड़ने पर संस्थान के डॉक्टरों की मदद ली जाएगी।
ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी, जनरल वार्ड व आईसीयू समेत आपरेशन थियेटर तैयार किया जा रहा है। पैथालॉजी, एक्सरे, अल्ट्रा साउंड, सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध होगी।
संस्थान प्रशासन के मुताबिक ट्रॉमा सेंटर के संचालन की मंजूरी दे दी गई है। प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने पर सरकार ने अप्रैल 2020 में एपेक्स ट्रामा सेंटर को राजधानी कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया था। अब इस कोविड अस्पताल को पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है।
पहले चरण में 50 बेड पर मरीजों की भर्ती होगी शुरू
संस्थान निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि पहले चरण में 50 बेड पर मरीजों की भर्ती शुरू होगी। इसमें करीब 10 की इमरजेंसी, आईसीयू और जनरल वार्ड में 40 बेड होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि चरणबद्ध तरीके से सेंटर के सभी 210 बिस्तरों का प्रयोग किया जाएगा।