मुख्य बिंदु
लखनऊ में अगर आपके घर में नगर निगम की गाड़ी कूड़ा लेने आती है और आपने लगातार कूड़ा नहीं दिया तो आप पर 2000 तक का जुर्माना लग सकता है। शहर में लोगों की इस लापरवाही के सामने आने पर नगर आयुक्त नाराज है और उन्होंने ऐसे सभी भवन स्वामियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है।
नगर निगम प्रशासन के पास जो शिकायत आई है, उसमें साफ़ है कि सरोजनीनगर, फैजुल्लागंज, पुराना लखनऊ, इस्माइलगंज समेत राजधानी में कई ऐसे इलाके हैं, जहां करीब 30 फीसदी भवन स्वामी नगर निगम की गाड़ियों को कूड़ा नहीं दे रहे हैं। वे इधर-उधर या खाली प्लाट में कूड़ा फेंक रहे हैं, जिससे शहर में गन्दगी फैल रही है।
कूड़ा न देने पर लगेगा जुर्माना
नगर निगम प्रशासन की ओर से लिए गए फैसले से साफ है कि अगर कोई भवन स्वामी तीन से चार दिन तक लगातार कूड़ा नहीं देता है तो पहले तो उसे चेतावनी दी जायेगी, अगर उसके बाद भी लापरवाही की गई तो 2,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। नगर निगम के सभी 8 जोन में सर्वे कराकर ऐसे भवन स्वामियों को चिन्हित किया जाएगा, जो नगर निगम या इकोग्रीन की गाड़ियों में कूड़ा नहीं डाल रहे हैं। इसके बाद उनकी लिस्ट बनाई जाएगी और उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। सड़क या खाली प्लाट में कूड़ा फेंकने वाले भवन स्वामियों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी सफाई निरीक्षकों को दी जाएगी और इस काम की मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
लोगों से नगर निगम की गाड़ियों को कूड़ा देने के लिए की जायेगी अपील
नगर निगम की गाड़ियों में कूड़ा न देने वाले भवन स्वामियों के मोबाइल पर चेतवानी का संदेश भी भेजा जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम की एक टीम भी भवन स्वामियों के घर जाकर नगर निगम की गाड़ियों में कूड़ा डालने संबंधी अपील करेगी। इस कदम को उठाने की वजह यह भी है कि यूजर चार्ज में बढ़ोतरी हो, कूड़ा कलेक्शन के एवज़ में भवन स्वामियों से 100 रूपये यूजर चार्ज लिया जाता है। इकोग्रीन कमर्चारियों की ओर से निगम प्रशासन को अवगत कराया गया है कि कूड़ा कलेक्शन किए जाने के बावजूद कई भवन स्वामियों की ओर से यूजर चार्ज नहीं दिया जाता है।
नगर निगम प्रशासन की ओर से सभी आठ जोन में कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी प्लानिंग की जा रही है। इसके लिए जल्द ही नगर निगम प्रशासन की ओर से नई गाड़ियां भी लिए जाने संबंधी निर्णय लिया गया है, जिससे शत प्रतिशत घरों से कूड़ा कलेक्ट हो सके।