दीपावली के बाद छठ पूजा के दौरान यात्रियों के आवागमन को आसान बनाने के लिए 60 नॉन स्टॉप बसों का संचालन किया जाएगा। यह अतिरिक्त बसें आज से लखनऊ के चारों प्रमुख बस स्टेशनों, आलमबाग टर्मिनल, कैसरबाग, चारबाग और कमता से पूर्वांचल क्षेत्रों के लिए चलाई जाएंगी। इन बसों का संचालन 11 नवंबर तक किया जाएगा।
दस मार्गों पर 250 से अधिक बसों का संचालन किया जाएगा:
रिपोर्ट के अनुसार, नॉन स्टॉप बसों के चलने से आजमगढ़, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती और सुलतानपुर की ओर से जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। इन रूटों पर लगभग 60 नॉन स्टॉप बसें चलाई गई हैं।
छठ पूजा को देखते हुए निगम प्रशासन द्वारा लखनऊ से गाेरखपुर, दिल्ली, बहराइच, गोंडा, कानपुर, आजमगढ़, देहरादून, हरिद्वार और वाराणसी समेत दस मार्गों पर 250 से अधिक बसें चलाई गई हैं।
छठ पूजा के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी तैयारियां की जा रही हैं। यात्रियों को छोड़ने के बाद रूटवार बसों को लगा दिया जाएगा। इससे वापसी करने वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई दिक्कतें नहीं होगी।