यात्रियों के सफर को आसान बनाते हुए लखनऊ से एक बार फिर दिल्ली, चंडीगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, हल्द्वानी एवं देहरादून आदि का बसों का संचलान शुरू होने जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, परिवहन निगम द्वारा इन जगहों के लिए 22 लग्जरी (हाई एंड वातानुकूलित) बसें चलाई जाएंगी। इन बसों में से लखनऊ और हल्द्वानी के बीच चलने वाली एसी बस को प्रयागराज तक लिंक सेवा के रूप में चलाया जाएगा।
इन रूटों पर चलाई जाएंगी बसें