जीका वायरस ने लखनऊ में दस्तक देकर लोगों को स्वास्थ्य विभाग की चिंता को बढ़ा दिया है। गुरुवार को यहां 2 नए मरीज़ जीका वायरस से संक्रमित मिले, दोनों ही मरीज़ एसिम्प्टोमटिक है। कानपुर रोड पर फीनिक्स मॉल के पास और हुसैनगंज के मरीजों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद सीएमओ ने दोनों क्षेत्रों में सर्विलांस टीम भेज दी है।
लोगों के सैंपल लेकर केजीएमयू भेजे जा रहे हैं
जानकारी के अनुसार, पॉजीटिव पाए गए मरीज़ों में एक 24 वर्षीय महिला है और एक 32 वर्षीय पुरुष।लखनऊ के एसीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन ने बताया कि लोगों के सैंपल लेकर उनकी जांच के लिए केजीएमयू भेजा जा रहा है।
महिला के घर के पास वॉटर लॉगिंग मिली
रिपोर्ट के अनुसार, मेडिकल टीम की जांच में सक्रमित पाई गई महिला के घर के पास जमा हुए पानी में मच्छरों के लार्वा पाए गए हैं। मरीजों को 24 घंटे मच्छरदानी में रहने के लिए कहा गया और टीम को एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए निर्देश जारी किए हैं।
कानपुर में मरीज़ों की संख्या 118 तक पहुंची
चकेरी एयरफोर्स कैंपस से 23 अक्टूबर 2021 को सामने आए जीका संक्रमण ने 15 दिन में 16 मोहल्लों को अपनी चपेट में ले लिया है। 6 किमी के दायरे में 15 दिन में जीका के 118 केस मिले हैं। इसमें 18 बच्चे भी शामिल हैं।