मुख्य बिंदु
कानपुर के पालिका स्टेडियम में बन रहा अत्याधुनिक इंडोर मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण कार्य काफी तेजी से जारी है। बीते बुधवार को मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने इस स्पोर्ट्स कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अफसरों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करवाकर महीने के अंत तक रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। साथ ही मंडलायुक्त के निर्देश पर एचबीटीयू के प्रोफेसर, लोक निर्माण विभाग और ब्रिज कॉपोरेशन के अफसरों की कमेटी गठित की गई है।
#कानपुर_स्मार्ट_सिटी के अंतर्गत पालिका स्टेडियम में कराए जा रहे हैं एग्जिबिशन हॉल व अन्य कार्यों का निरीक्षण करते #मंडलायुक्त /अध्यक्ष ,#कानपुर_स्मार्ट_सिटी लिमिटेड एवं #नगर_आयुक्त महोदय/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, #कानपुर_स्मार्ट_सिटी लिमिटेड।#ulbcode_801005@SmartCities_HUA pic.twitter.com/WGGEChMIBJ
— Kanpur Nagar Nigam (@nagarnigamknp) January 19, 2022
इस आधुनिक इंडोर मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 28 ओलंपिक खेलों में से 22 इंडोर खेल खेले जा सकेंगे। मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने निरिक्षण के दौरान कॉम्पेक्स में स्पोर्ट्स एजुकेशन हब बनवाने के भी निर्देश दिए। इसमें खेल से जुड़े लेक्चर, सेमिनार, ट्रेनिंग आदि की व्यवस्था होगी। साथ ही इस मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की छत पर सोलर पैनल स्थापित किया जाएगा और काम्प्लेक्स में जा रहे मेट्रो ट्रैक के निचे पार्किंग का निर्माण होगा और सड़क की मरम्मत कराई जायेगी।
मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने कहा कि पालिका स्टेडियम में कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से बनवाए जा रहे इस काम्प्लेक्स प्रदेश का ऐसा पहला अत्याधुनिक इंडोर मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बताया। इसके जोन 1 में स्पोर्ट्स कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स बन गया है। इसमें खेल से जुड़ी कार्यशालाओं, कॉन्फ्रेंस के लिए एक स्पोर्ट्स कॉन्फ्रेंस केंद्र है। कांच का स्क्वॉश कोर्ट, इंडोर शूटिंग रेंज, पैरा ओलंपिक खेल, दिव्यांगों के लिए पूरी बिल्डिंग में सुविधाजनक सुविधामौजूद है।
जोन 2 और जोन 3 में होगी स्पा, रेस्टोरेंट की सुविधा
इस मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के जोन-1 और जोन-2 के निर्माण को अप्रैल तक पूरा करने का टारगेट है। इसके जोन 2 में बच्चों में समेत सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए सेमी-ओलंपिक आकार का पहला कवर्ड स्विमिंग पूल यहां का मुख्य आकर्षण होगा। पूल के साइड में ही जिम, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग अलग स्पा, सोना स्टीम, जकूजी, फिजियोथेरेपी रूम, किड्स प्ले रूम, बिलियर्ड्स, टेबल टेनिस रूम, एरोबिक्स केंद्र और खेल से जुड़ी कक्षाएं शामिल है जो पूरी तरह वातानुकूलित होंगी।
Phase 2 works in full swing …would be completed by June this year. pic.twitter.com/eEP40BzDfS
— Raj Shekhar IAS (@rajiasup) January 19, 2022
वहीं ऐसा बताया जा रहा है कि इसके जोन 3 में प्रदेश का सबसे बड़ा इंडोर स्पोर्ट्स हॉल बनेगा जहां एक बार में 7 बैडमिंटन कोर्ट हो सकते हैं या फिर वैकल्पिक रूप से टेबल टेनिस, हैंडबॉल, बास्केटबाल, जुडो कराटे, कुश्ती आदि जैसे खेल खेले जा सकते हैं। साथ ही इस हॉल में 500 दर्शकों के बैठने की सुविधा होगी। इस जोन में 4 टीमों के खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम भी बनेगा और बाहर की तरफ भी एक गेट होगा जिससे क्रिकेट मैचों में भी इसका उपयोग हो सके।