कानपुर की जनता को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बीते रविवार को गुमटी क्रासिंग चौराहे की तर्ज पर अब अफीमकोठी चौराहे को भी बैरियर लगाकर बंद कर दिया है। अफीमकोठी चौराहे पर ट्रैफिक का दबाव कम होने से जरीब चौकी पर आने जाने वालों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। अब डिप्टी पड़ाव और जूही खलवा से आने जाने वाले वाहनों को यू टर्न लेकर आना जाना होगा। एडीसीपी ट्रैफिक, राहुल मिठास के मुताबिक जरीब चौकी और अफीमकोठी पर जाम की समस्या खत्म करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। अभी इसका ट्रायल किया जा रहा है। ट्रायल में जो भी खामियां मिलेंगी उन्हें दूर कर स्थाई तौर पर यह व्यवस्था लागू की जाएगी।
जीटी रोड के किनारे रेलवे क्रासिंग होने से प्रमुख चौराहों पर लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ता है जिससे अव्यवस्था तो फैलती ही है, साथ ही लोगों का समय भी खराब होता है। पहले गुमटी क्रासिंग चौराहे की जाम समस्या को समाप्त करने के लिए तत्कालीन एडीजी प्रेम प्रकाश ने बैरिकेडिंग लगवाकर रास्ता बंद करवा दिया था। इससे गुमटी और अशोक नगर से आने वालों को बाएं मुड़कर कुछ आगे जाकर यू टर्न लेकर आने जाने की व्यवस्था है।
अब जरीब चौकी चौराहे पर भीषण जाम की स्थित बनती है। इसी की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने टाटमिल और जरीब चौकी के बीच में पड़ने वाले अफीमकोठी चौराहे को बैरिकेडिंग करके बंद कर दिया है। इससे जरीब चौकी चौराहे पर वाहनों का दबाव कम होगा।