मुख्य बिंदु
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, लखनऊ और कानपुर में मेट्रो का संचालन कर लोगों के शहर के अंदर के आवगमन को सुगम बना रहा है। यात्रियों के मनोरंजन के लिए भी यूपीएमआरसी समय समय पर विभिन्न आयोजन करवाता है। इसी कड़ी में आने वाली 26 जनवरी को 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहा है। इन प्रतियोगिताओं में सेल्फी विद मेट्रो प्रतियोगिता और देशभक्ति गीत, कविता लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता शामिल है। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रतियोगी यूपीएमआरसी को अपनी एंट्री ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से भेज सकते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंतिम तिथि 21 जनवरी है और 26 जनवरी को विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा
मेट्रो के साथ अपनी सेल्फी 21 जनवरी तक ट्विटर व फेसबुक पर @OfficialUPMetro को टैग करते हुए शेयर करें। 3 सर्वश्रेष्ठ सेल्फी को हम पुरस्कृत करेंगे।
कानपुर के लिए हैश टैग : #MetroWalaKanpur
लखनऊ के लिए हैश टैग : #LucknowMetroMyPride#UPMetro:साकारहोतेसपने#AmritMahotsav pic.twitter.com/73tf3sOiD5— Uttar Pradesh Metro Rail Corporation (@OfficialUPMetro) January 18, 2022
सेल्फी प्रतियोगिता में यात्रियों को भाग लेने के लिए मेट्रो स्टेशन या ट्रेन के अंदर अपनी सेल्फी लेनी होगी। सेल्फी लेने के बाद उसको अपने फेसबुक या ट्विटर हैंडल पर अपलोड करते हुए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर @officialUPMetro को टैग करना होगा। लखनऊ मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को हैशटैग्स #LucknowMetroMyPride के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट करनी होगी। वहीं, कानपुर मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को हैशटैग्स #MetroWalaKanpur के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी। सेल्फी प्रतियोगिता में सेल्फी पोस्ट करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी 2022 है और इस तारीख के बाद कोई भी एंट्री नहीं ली जायेगी। 26 जनवरी को 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ और कानपुर दोनों शहरों से तीन-तीन सर्वश्रेष्ठ सेल्फियों को पुरस्कार दिया जाएगा।
देश भक्ति गीत, कविता लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता दो श्रेणियों में होगी। श्रेणी एक में 12 वर्ष तक तथा श्रेणी दो में 13 से 18 वर्ष तक के बच्चे शामिल हो सकेंगे। विषय स्वतंत्रता के 75 वर्ष का होगा। लखनऊ और कानपुर के लोग अपने-अपने शहरों में किसी भी मेट्रो स्टेशन पर स्टेशन कंट्रोलर के पास सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच अपनी प्रविष्टि जमा करा सकते हैं। प्रविष्टियों में लोगों को अपना नाम, आयु, मोबाइल नम्बर, शहर,प्रतियोगिता का नाम, श्रेणी लिखना होगा। अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2022 है और अच्छी ड्राइंग को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा।