उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर अब काफी हद तक काबू में है, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार नए मामलों में भारी कमी आई है, रिकवरी रेट बढ़ा है और मृत्यु दर भी पहले से कम हुआ है। बीते रविवार 30 मई को हुई मुख्यमंत्री की बैठक में फैसला लिया गया कि जिन जिलों में कोरोना के एक्टिव केस 600 से कम हैं वहां कर्फ्यू में कुछ शर्तों के साथ ढील दी जाएगी। इसी के चलते प्रदेश में कानपुर समेत 55 जिलों को कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है। रात्रिकालीन कर्फ्यू और वीकेंड लाकडाउन का पालन करना होगा। कानपुर की बात करें तो यहां सप्ताह में पांच दिन के लिए बाजार खोलने की छूट दी गई है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा। डीएम आलोक तिवारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बाजार, दुकान, फल, सब्जी आदि की दुकानों पर दो गज की दूरी और मास्क की अनिवार्यता रहेगी। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। साप्ताहिक बंदी के दिन मेडिकल स्टोर, मास्क, सैनिटाइजर के प्रतिष्ठान खुलेंगे। पेट्रोल पंप भी खुलेंगे।
वहीं प्रदेश के 20 जिलों को कोरोना कर्फ्यू में फ़िलहाल कोई छूट नहीं दी गई है, इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू के सभी नियम और प्रोटोकॉल यथावत रहेंगे। इन जिलों में लखनऊ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बरेली, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज और देवरिया शामिल हैं।
कानपुर के लिए नई कोरोना गाइडलाइन जारी