यात्रियों की सुविधा के लिए इंडिगो द्वारा 1 नवंबर से कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से मुंबई, बंगलुरू और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की जाएंगी। विमानन कंपनी के मुख्य राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। कथित तौर पर, इंडिगो 180 सीटर विमानों के साथ कानपुर से सेवा शुरू कर ही है, फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो चूकी है।
कानपुर से दिल्ली की फ्लाइट मार्च तक हो सकती है शुरू:
मुख्य राजस्व अधिकारी के अनुसार, कानपुर से दिल्ली के लिए विमान सेवा मार्च 2021 तक शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने ये भी बताया कि इसके साथ ही चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता की फ्लाइट भी नई टर्मिनल बिल्डिंग का काम पूरा होने के बाद शुरू की जाएंगी।
रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कानपुर सातवां शहर है जहां से विमान सेवा शुरू की है। इससे पहले कंपनी लखनऊ, बरेली, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर और प्रयागराज से विमान सेवा संचालित कर रही है।