जरूरी बातें
शहर में आवागमन को सुगम बनाने के लिए बीते मंगलवार को कानपुर वासियों के लिए मेट्रो का संचालन शुरू हो गया । प्रधानमंत्री द्वारा कानपुर मेट्रो के पूर्व खंड का उद्घाटन करने के बाद अब कानपुर मेट्रो पहले सेक्शन के अंतर्गत 9 किलोमीटर लंबे रूट पर दौड़ेगी। कानपुर में मेट्रो का पहले चरण का काम पूरा होने के बाद अब कानपुर मेट्रो आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक दौड़ेगी।
करीब 11,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के तहत दो कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव है। जिसमें पहले चरण का काम पूरा होने के बाद संचालन शुरू हो गया है। वहीँ दूसरे चरण के लिए चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय से कानपुर शहर के बर्रा क्षेत्र तक 8.6 किमी का खंड प्रस्तावित है। आइये जानते हैं 9 किमी लम्बे स्ट्रेच पर संचालित होने वाली मेट्रो में आपको क्या -क्या सुविधायें मिलेंगी !
हर दस मिनट पर मिलेगी कानपुर मेट्रो
आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक संचालित होने वाली कानपुर मेट्रो नौ मेट्रो स्टेशनों के बीच दौड़ेगी। शुरआत में हर स्टेशन पर 10 मिनट के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी। हालांकि, मेट्रो ट्रेनों की संख्या बढ़ने के बाद वेटिंग टाइम कम हो जाएगा। मगर फिलहाल पैसेंजर्स को 10 मिनट का इंतजार करना पड़ेगा। कानपुर मेट्रो की सेवाएं सुबह 06 बजे से लेकर रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।
क्यूआर कोड ही होगा मेट्रो का टिकट
कानपुर मेट्रो से सफर करने के लिए यात्रियों को सामान्य टोकन वेंडिंग मशीनों से टिकट खरीदने के बजाय मोबाइल में जेनेरेट हुए क्यूआर कोड (QR Code) का इस्तेमाल करना होगा। यह क्यूआर कोड (QR Code) यात्री के स्मार्टफोन पर टिकटिंग के समय अपने आप जेनरेट हो जायेगा। एक क्यूआर कोड (QR Code) एक व्यक्ति और केवल एक यात्रा के लिए ही मान्य होगा। इसके अतिरिक्त जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है उनके लिए प्रवेश और निकास द्वार पर प्रमाणीकरण के लिए एक क्यूआर कोड वाली एक पर्ची दी जाएगी। इसके बाद भविष्य में टिकट के लिए वेंडिंग मशीन और मेट्रो स्मार्ट कार्ड की भी व्यवस्था मुहैया कराई जायेगी।
किफायती है कानपुर मेट्रो का किराया
कानपुर मेट्रो को शहर में सार्वजनिक परिवहन के आर्थिक मॉडल के रूप में पेश किया जा रहा है। मेट्रो के किराये को कम रखा गया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यात्रा सभी के लिए सस्ती हो। कानपुर मेट्रो की एलिवेटेड ‘रेड लाइन’ पर आईआईटी कानपुर (पहला पड़ाव) से एलएलआर अस्पताल और मोतीझील मेट्रो स्टेशनों (अंतिम दो स्टॉप) तक टिकट का किराया 30 रुपये रखा गया है।
इसी तरह आईआईटी कानपुर मेट्रो स्टेशन से अगले स्टॉप, एसपीएम अस्पताल मेट्रो स्टेशन तक यात्रा करने वालों के लिए सबसे कम टिकट की कीमत 10 रुपये तय की गई है। यात्रियों को एएसपीएम अस्पताल के पहले पड़ाव तक आने-जाने के लिए केवल 15 रुपये का टिकट लेना होगा। अगले चार स्टेशनों, अर्थात् सीएसजेएम विश्वविद्यालय, गुरुदेव चौराहा, गीता नगर और रावतपुर रेलवे स्टेशन का टिकट का किराया 20 रुपये रखा गया है। मेट्रो की यात्रा केवल उन बच्चों के लिए नि: शुल्क है जिनकी लम्बाई 3 फीट या उससे कम है।
यह अन्य सुविधायें भी होंगी
कानपुर मेट्रो रेल में लगभग 56 यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, आपात स्थिति में टॉक-बैक बटन, विकलांगों के लिए लॉन्ग स्टॉप रिक्वेस्ट बटन भी हैं। इसके अलावा ट्रेन की ऊर्जा खपत को कम करने के लिए 100 प्रतिशत एलईडी लाइटों का उपयोग किया गया है। कानपुर मेट्रो में सीसीटीवी कैमरों के साथ इंफोटेनमेंट के लिए एलसीडी (LCD) पैनल भी हैं।
मेट्रो के हर कोच में पैनिक बटन है, जो खासकर महिलाओं की मदद के लिए है। किसी अप्रिय स्थिति में उसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। इससे सूचना चालक के पास पहुंच जाएगी और तुरंत मदद पहुंचाई जा सकेगी। मेट्रो ट्रेन के अंदर ऑटोमेटिक वायस एड्रेसिंग सिस्टम काम करेगा, जो स्टेशन आने से पहले यात्रियों को उसकी सूचना उपलब्ध कराएगा। स्टेशन की हर मंजिल पर सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं, जो असुविधा होने पर यात्री की मदद भी करेंगे।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि फिलहाल क्यूआर कोड से टिकट लेने की सुविधा दी गई है। जल्द ही स्मार्ट कार्ड भी मुहैया कराए जाएंगे। इसमें किराए में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह कार्ड यात्रियों को संपर्क रहित यात्रा अनुभव प्रदान करेगा।
कानपुर मेट्रो का पहला कॉरिडोर रूट – आईआईटी कानपुर से शुरू होते हुए कल्याणपुर स्टेशन, सीएसजेएम विश्वविद्यालय, गुरुदेव चौराहा, गीता नगर, रावतपुर स्टेशन, मोती झील, चुन्नी गंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज, कानपुर सेंट्रल स्टेशन, झकरकती बस टर्मिनल और ट्रांसपोर्ट नगर तक जाते हुए बारादेवी, किदवई नगर, वसंत विहार, बौध नगर और नौबस्ता पर खत्म होगा।
कानपुर मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर रूट – कृषि विश्वविद्यालय से शुरू होकर रावतपुर स्टेशन, काकादेव, डबल पुलिया, विजय नगर चौराहा, गोविंद नगर, शास्त्री चौक, बर्रा 7 तक जाते हुए बर्रा 8 पर खत्म होगा।