जोधपुर मंडल में यार्ड रीमॉडलिंग और दोहरीकरण के काम के चलते कई ट्रेनें पूरी तरह और कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से 1 जनवरी तक बंद रहेंगी। इसके कारण जयपुर सवाई माधोपुर रेल मार्ग पर स्थित विभिन्न रेलवे स्टेशनों से जयपुर या अन्य स्थानों की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। रद्द होने वाली ट्रनों में सुबह 6:00 बजे चलने वाली जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है, जिससे हर रोज़ कई यात्री सफर करते है।
इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर:
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर से भोपाल जाने वाली 14 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रद्द रहेगी। इसी तरह भोपाल से जोधपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 14814 भोपाल से जोधपुर के बीच 16 दिसंबर से 1 जनवरी 2022 तक बंद रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12465 को 19 दिसंबर से 29 दिसंबर तक इंदौर से जयपुर तक ही चलेगी और जयपुर से आगे बंद रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर से इंदौर इंटरसिटी 20 दिसंबर से 29 दिसंबर तक जोधपुर से जयपुर के बीच रद्द रहेगी तथा जयपुर से इंदौर तक ही चलेगी।
- गाड़ी संख्या 22421 दिल्ली सराय जोधपुर 14 दिसंबर से 25 दिसंबर तथा गाड़ी संख्या 22422जोधपुर दिल्ली सराय 13 दिसंबर से 24 दिसंबर तक डेगाना से जोधपुर के बीच रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 22981 श्री गंगानगर कोटा तथा 22982 कोटा श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन के रूट को जयपुर के बाद बदल दिया जाएगा।