इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर-निगम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा कई बदलाव किए जाएंगे। इसके तहत शहर के 214 चौराहों से ठेलों और गुमटी को हटाया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, पुल-पुलिया और चौराहे के 100 मीटर क्षेत्र में किसी तरह की दुकान लगाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
सभी लेफ्ट टर्न से अतिक्रमण हटाए जाएंगे
रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को बैठक में निगम और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर यह निर्णय लिया। जानकारी के मुताबिक, बैठक में निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहा पुल-पुलियाओं के उतार व चढ़ाव वाले हिस्सों और चौराहों के किनारे ठेले-गुमटी नहीं होनी चाहिए।
टॉवर चौराहा, मालवा मिल, गीता भवन, नौलखा, पलासिया, एलआईजी व गिटार तिराहा सहित अन्य चौराहों पर लेफ्ट टर्न पर अतिक्रमण हैं, इन्हें भी हटाए जाने के आदेश दिए गए हैं। बैठक में यह भी फैसला हुआ कि शहर के पुराने सिग्नल का सर्वे कर इनको हटाया या सुधारा जाएगा।