इंदौर में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए राज्यपाल द्वारा 21 दिसंबर को सिकल सेल एनीमिया प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई। इस योजना से विशेष रूप से आदिवासी समुदाय में सिकल सेल एनीमिया की बिमारी से जूझ रहे लोग लाभान्वित होंगे।
इंदौर में शुरू हुआ सिकल सेल क्लीनिक
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कार्यक्रम में सिकल सेल क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड सिम्युलेटर लेब एवं सेंट्रल क्लीनिकल लेबोरेटरी का उद्घाटन किया और कहा कि “मानव आचरण में जन-सेवा का भाव बनाये रखना सभी की नैतिक ज़िम्मेदारी है।
उन्होंने बताया सिकल सेल एनीमिया प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रदेश के एनीमिया रोग से ग्रसित ट्राईबल बेल्ट को गोद लेकर नि:शुल्क उपचार देने का प्रयत्न किया जाएगा। इसमें शासन, प्रशासन एवं समाज की सहभागिता से सिकल सेल एनीमिया मुक्त प्रदेश के निर्माण की परिकल्पना को सार्थक रूप दिया जा सकेगा।