मध्य प्रदेश में कोविड संक्रमण और ओमिक्रॉन के खतरे को बढ़ने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। इसके बाद, इंदौर में कमिश्नर ने कोविड गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। इंदौर में मास्क नहीं पहनने पर 200 रुपए का चालान काटा जाएगा।
नाइट कर्फ्यू में इन्हें रहेगी छूट:
चिकित्सा सुविधा, अस्पताल, पैथोलॉजी लैब, दवा की दुकानें, फायर सर्विसेज़, कोरोना से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, मीडियाकर्मी, बस, ट्रेन, हवाई यात्री, लोडिंग ट्रांसपोर्ट वाहन, फैक्ट्री और उसके कर्मचारियों को नाइट कर्फ्यू से छूट दी गई है।
इसके अलावा, सिनेमा हॉल, मल्टीफ्लेक्स, थिएटर, जिम, कोचिंग सेंटर, स्वीमिंग पूल, क्लब और स्टेडियम में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दोनों डोज़ लगवाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
इंदौर में 10% प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व
रिपोर्ट के अनुसार, कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि 95% हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं और सभी हॉस्पिटलों को कोरोना मरीज़ों के लिए 10% बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिले में 2500 बिस्तरों के कोविड सेंटर बनाए जाएंगे।