इंदैर में नागरिकों की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए, तंग गलियों में भी पुलिस और नगर सुरक्षा समिति के सदस्य साइकिल पेट्रोलिंग करेंगे। शुक्रवार को इस कदम की शुरूआत खजराना से की गई। नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ थाने के सिपाहियों की टुकड़ी और अफसर भी इसमें शामिल रहेंगे।
नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को दी जा रही है ट्रेनिंग
रिपोर्ट के मुताबिक प्रथम चरण में सभी थानों के नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को ट्रेनिंग दी जा रही है। टीम में महिला सदस्य भी शामिल हैं, जिन्हें बीट इंचार्ज के अधीन रखा जाएगा। दल निश्चित समय पर साइकिल से भ्रमण करने निकलेगा। एसपी के मुताबिक अच्छी छवि वाले जागरूक नागरिकों को नगर सुरक्षा समिति की टीम में शामिल किया जाएगा।
अपराधियों की जानकारी साथ रखेंगे अधिकारी
रिपोर्ट के अनसुार, लुटेरे, चोर, चाकूबाज, वाहन चोरों से जुड़ी हुई जानकारी की एक पुस्तक बनाई गई है, जिसमें उनके फोटो, चिन्ह, मोबाइल नंबर, रिश्तेदारों की संपूर्ण जानकारी शामिल है। इस पुस्तक को प्रत्येक जवान को दिया जाएगा, जिससे अपराधियों को पकड़ते ही उनकी पहचान करना आसान हो जाए।