इंदौर में लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाने के लिए आज से महाअभियान शुरू किया गया। इस अभियान को 10 नवंबर, 17 नवंबर, 24 नवंबर, और 1 दिसंबर को चार चरणों में चलाया जाएगा। इसके लिए इंदौर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 400 से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।
सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल वैन से किया जाएगा टीकाकरण
कथित तौर पर, ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और बीएलओ के माध्यम से जनता को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल वैन के जरिये टीकाकरण किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, महाअभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को रवींद्र नाट्यगृह में कलेक्टर मनीषसिंह की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक, व्यावसायिक और औद्योगिक संगठनों व रहवासी संघों की बैठक भी बुलाई गई।
वर्तमान में प्रदेश के सभी जिलों में अभी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे समय में यह आवश्यक हो जाता है कि कोरोना टीका की दूसरी डोज जल्द से जल्द लोगों को लगाई जाए, जिससे संक्रमण को पूरी तरह से नियंत्रित किया जाए। टीके के दोनों डोज नहीं लगवा कर लोग खुद के साथ ही दूसरों को भी खतरा पैदा करेंगे।